Shikhar Dhawan returned to the top of the Orange Cap table after scoring 46 in Delhi Capitals' seven-wicket win over Kolkata Knight Riders in the Indian Premier League. Dhawan took 47 balls to score his 46 but played the perfect foil to his opening partner Prithvi Shaw, who scored 82 off 41 balls.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के मैच नंबर 25 में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने 155 रन का लक्ष्य रखा, जिसे दिल्ली ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के 132 रन की मजबूत साझेदारी की और मैच को एकतरफा बना दिया।
#IPL2021 #ShikharDhawan #OrangeCapIPL2021